शराब की महफिल में उतरा मौत का साया, गुस्से में दोस्त बना कातिल — डंडे से हमला कर दी जान

मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। वजह बनी एक अश्लील टिप्पणी, जो मृतक ने आरोपी की पत्नी को लेकर कर दी थी। इस सनसनीखेज अंधे कत्ल का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया है।
क्या है पूरा मामला?
घटना 5 अगस्त की रात की है। मृतक राजकुमार अपने दोस्त राजू उर्फ रज्जू कुशवाहा के साथ घर में बैठकर शराब पी रहा था। नशे की हालत में राजकुमार ने रज्जू की पत्नी को लेकर अश्लील टिप्पणी कर दी। यह बात रज्जू को इतनी नागवार गुज़री कि वह गुस्से में आपा खो बैठा और घर के आंगन में पड़े डंडे से राजकुमार पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
वारदात के बाद रज्जू कुशवाहा अपने घर जाकर आराम से सो गया, जैसे कुछ हुआ ही न हो। उधर राजकुमार के घर से अगली सुबह तक कोई हलचल नहीं हुई, जिससे पड़ोसी चिंतित हो गए। दोपहर 12 बजे तक जब राजकुमार बाहर नहीं निकला, तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और देखा कि राजकुमार का शव खून से लथपथ आंगन में पड़ा हुआ है।
48 घंटे में खुला हत्या का राज
टीकमगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। शुरुआती छानबीन में सामने आया कि राजकुमार आखिरी बार रज्जू कुशवाहा के साथ देखा गया था। संदेह के आधार पर रज्जू को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और हत्या की पूरी कहानी बताई।
पुलिस ने क्या कदम उठाए?
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मामला नशे और गुस्से का खतरनाक मेल था, जिसकी कीमत एक जान को चुकानी पड़ी।