नायब तहसीलदार विपिन बिहारी पटेल तिल्दा नेवरा को बर्खास्त करने राजभवन घेराव की महिला किसान द्वारा चेतावनी
**भ्रष्टाचारी नायब तहसीलदार विपिन बिहारी पटेल तिल्दा नेवरा को बर्खास्त करने 2 सुत्रीय मांग को लेकर राजभवन रायपुर का घेराव 20 जून को** ..... प्रदेश महासचिव दास जी साहू
तिल्दा नेवरा/ रायपुर _ राजधानी रायपुर से लगा 40 km दुर तिल्दा नेवरा तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार विपिन बिहारी पटेल द्वारा महिला किसान श्रीमति आशा देवी साहू को राज्स्व न्यायालय सर्किट कोर्ट रायपुर के आदेश पर तिल्दा नेवरा तहसीलदार द्वारा जमीन का फर्द बंटवारा कर ऑफ लाईन रिकॉर्ड दुरुस्त करवा चुके हैं , लेकिन नायब तहसीलदार विपिन बिहारी पटेल तिल्दा नेवरा ने पीड़ित महिला किसान श्रीमति आशा देवी साहू से ऑनलाइन करने के एवज में 16 लाख 50 रूपये कि मांग किया जा रहा है। श्रीमती आशा देवी साहू ने विज्ञप्ति जारी कर राजभवन घेराव की जानकारी दी*नायब तहसीलदार विपिन बिहारी पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी तिल्दा नेवरा को पीड़ित महिला किसान ने ऑनलाइन करने हेतु आवेदन 23/04/2025 को दिया हैं*
*जिसमें छ ग ग्रामीण बैंक तरपोंगी द्वारा जारी दिनांक 22/04/2025 का अनापत्ति प्रमाण पत्र सलग्न हैं*
डेढ़ माह बीत जाने के बाद नायब तहसीलदार विपिन बिहारी पटेल ने सिर्फ पैसे के कारण ऑनलाइन नही कर रहे हैं। पीड़ित महिला किसान ने कहा कि जमीन ऑनलाइन नहीं होने से *राज्य सरकार एवं भारत सरकार के द्वारा किसानों को दिये जाने वाले योजना का लाभ नहीं ले पा रहे है।
*जिससे प्रताड़ित व परेशान हो कर महिला किसान श्रीमति आशा देवी साहू ने 20 जून को राजभवन रायपुर का घेराव करेंगी*
उक्त राजभवन रायपुर के घेराव में पीड़ित महिला किसान श्रीमति आशा देवी साहू को साथ देने , घुस खोर नायब तहसीलदार विपिन बिहारी पटेल को बर्खास्त करने के मांग का समर्थन देने का निर्णय *राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण फोरम*
जारी प्रेस विज्ञप्ति में नरेंद्र मोदी विचार मंच/मिशन न्यू इंडिया के प्रदेश महासचिव दास जी साहू ने समर्थन देने का घोषणा किया गया है।
cg24
